Advertisemen 300x250
What is Google Adsense ? Full details - यह हमें पैसे क्यो देता है ?
हाय दोस्तो , कैसे हो आप लोग मैं आशा करता हूं कि आप अच्छे होंगे । दोस्तों आज हम चर्चा करने वाले हैं- GOOGLE ADSENSE
के बारे में आज मैं आपको बताऊंगा की What is Google Adsense ? Full details - यह हमें पैसे क्यो देता है ?
![]() |
What is Google Adsense ? Full details - यह हमें पैसे क्यो देता है ? |
दोस्तों आज कल हर काम लगभग डिजिटल हो रहा है और सभी देश DIGITAL होने के प्रयास कर रहे हैं। कंप्यूटर के इस युग मे लगभग 90 % लोग इंटरनेट के बारे में जानते है । जब हम इंटरनेट पर किसी जानकारी की खोज करते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग मे GOOGLE का ही विकल्प आता है । गूगल एक सर्च इंजन है जिसका उपयोग लगभग सभी देशो में किया जाता है। google एक विश्वसनीय कंपनी बन चुका है और लोग इस पर पूरा भरोसा करते है । गूगल एडसेंस गूगल का ही एक प्रोडक्ट है यूट्यूब की तरह । जिसके द्वारा यह अपने पब्लिशर को पैसे कमाने का मौका देता है ।
अब बारी आती है कि google adsense पैसे क्यो देता है ?
देखिये दोस्तो google एडसेंस एक एडवरटाइजिंग कंपनी है जो किसी bussiness या other कंपनी को प्रमोट करती है ।
कहने का मतलब यह है कि किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करती हैं।
आप लोग जब यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते होंगे तब उसमें ads दिखाई देते है और जब किसी वेबसाइट पर विजिट करते है तो उस पर भी ads दिखाए जाते हैं। यह सब ads google adsense के ही होते है । जब कोई व्यक्ति उस ads पर क्लिक करता है तो जिसका वह वीडियो अथवा वेबसाइट होता है उसको इनकम होती है साथ ही साथ google को भी इनकम होती । इनकम का 55% google publisher को देता है तथा 45% अपने पास रख लेता है । जो लोगे अपने product का promote गूगल के द्वारा करवाते है वो लोग गूगल को पैसे देते है।
अब आप समझ गए होंगे कि गूगल adsense हमे पैसे क्यो देता है ।
यह भी जानें:- Google adsense account kaise banaye ? Full jaankari hindi me
अगर आप भी गूगल एडसेंस के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास खुद का वेबसाइट होना चाहिये अथवा आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिये जिस कुछ विडियो अपलोड की गई हो या तो फिर आप एक मोबाइल ऐप्प बना सकते है और उसमें admobe का कोड लगा सकते है ।अपने स्मार्टफोन में देखा होगा कि जब कोई एप्लीकेशन ओपन करते है तो उसमें भी एड्स दिखते है यह एड्स गूगल admobe का होता है और इसी तरह अप्प्स से भी अच्छी खासी इनकम भी होती है ।
इसके लिए आपको apps बनाकर google play store पर पब्लिश करना होता है ।
Google adsense अथवा google admobe से पैसे कमाने के लिए एक जीमेल एकाउंट होना जरूरी है।
अब बारी आती हैं कि google adsense हमे पैसे कैसे देगा आप जो गूगल एडसेंस का एकाउंट बनाएंगे आपका सारा इनकम $ के रूप में उसी एकाउंट में जाता है । जब आपके एकाउंट 100$ हो जाएंगे तब जाके आप उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है । गूगल हमेसा महीने की 22 तारीख को ही payment करता है ।
आप चाहें तो एक ही एडसेंस एकाउंट के द्वारा अपने वेबसाइट , यूट्यूब वीडियो और मोबाइल एप्प तीनो को कनेक्ट कर सकते है।
Warning:---
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ लोगो के दिमाग मे यह बात जरूर आया होगा कि यदि हम अपने ही वीडियो अथवा वेबसाइट या अप्प में शो होने वाले ads पर स्वयं ही क्लिक करे तो इनकम ज्यादा होगा ।दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योंकि आप गूगल जो कि बहुत बड़ा कंपनी है उसको आप धोखा नहीं दे सकते ।
क्योकि जब उसके एड्स पर क्लिक आता है तो वह ip address को ट्रैक करता है और एक ही ip adrees से ज्यादा क्लिक आने से आपके एडसेंस एकाउंट को डिलीट कर सकता है ।
अतः मैं आप सभी से यही कहूंगा कि आप लोग किसी दूसरे के कहने पर गलत तरीके न अपनाये नही तो आपका एकाउंट डिसेबल कर दिया जाएगा ।
तो दोस्तो हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा । प्लीज् नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । यदि आपके पास कोई सवाल है तो जरूर पेश करे । मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आप इस ब्लॉग से संतुष्ट रहे ।
Thanks for visiting !
Advertisemen 336x280